लोकसभा चुनाव 2019 के 6ठे चरण का मतदान रविवार 12 मई को होगा। इस चरण में 59 सीटों पर 979 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से अमीर उम्मीदवारों की संख्या 311 बताई जा रही है। यह आकलन चुनाव के लिए आंकड़े जुटाने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने किया है। बता दें कि 6ठे चरण की 59 सीटों के साथ ही त्रिपुरा की 1 सीट त्रिपुरा पश्चिम के लिए भी वोट डाले जाएंगे।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में 967 उम्मीदवारों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया है। इनमें से 311 कैंडिडेट करोड़पति हैं। इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या सर्वाधिक है, लिहाजा निर्दलीय करोड़पति उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में हैं। निर्दलीय और अन्य कैटेगरी में 757 में से 171 उम्मीदवार रईस हैं। पार्टी की बात करें तो एडीआर ने बीजेपी के 54 उम्मीदवारों के आंकड़ों का अध्ययन किया है और इनमें से 46 करोड़पति हैं।
बीएसपी इस चरण में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और इसके 49 कैंडिडेट के आंकड़ों का आकलन किया गया है। इनमें से 31 उम्मीदवार करोड़पति बताए जा रहे हैं। कांग्रेस के 46 उम्मीदवारों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया, जिनमें से 37 उम्मीदवार करोड़पति हैं। अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के बारे में जानकारी के लिए यहां दिए चार्ट को देख सकते हैं :